फिल्म शोरगुल 24 जून को रिलीज हो रही है
18th June 2016
लखनऊ. 24 जून को फिल्म शोरगुल रिलीज हो रही है। सब्जेक्ट को लेकर रिलीज से पहले कंट्रोवर्सी में आई इस फिल्म की पूरी शूटिंग यूपी में हुई है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों कुड़िया घाट, क्रिस्चियन कॉलेज कैंपस, चन्द्रिका देवी मंदिर, सफेद बारादरी समेत बाराबंकी के हैदरगढ़ गांव में इसके सीन्स शूट किए गए। बता दें, ये फिल्म 17 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन इस दिन उड़ता पंजाब रिलीज होने से शोरगुल की रिलीज डेट 24 जून कर दी गई। dainikbhaskar.com आज फिल्म की शूटिंग की फोटोज आपके साथ शेयर कर रहा है।
– फिल्म यूपी की राजनीति पर आधारित है।
– इसकी स्टोरी में एक हिंदू लड़का और मुस्लिक लड़की होती है।
– इनकी दोस्ती धर्म और राजनीति के ठेकेदारों को रास नहीं आती है।
– वह इसे अपने वोट बैंक के हिसाब से अलग रंग देते हैं।
– फिल्म की कहानी मुजफ्फरनगर दंगा, गोधरा कांड और बाबरी विध्वंस के आसपास घूमती नजर आएगी।
– इसकी स्टोरी में एक हिंदू लड़का और मुस्लिक लड़की होती है।
– इनकी दोस्ती धर्म और राजनीति के ठेकेदारों को रास नहीं आती है।
– वह इसे अपने वोट बैंक के हिसाब से अलग रंग देते हैं।
– फिल्म की कहानी मुजफ्फरनगर दंगा, गोधरा कांड और बाबरी विध्वंस के आसपास घूमती नजर आएगी।
– शोरगुल में कई बड़े कलाकारों ने अभिनय किया है।
– जिमी शेरगिल, हितेन तेजवानी, एजाज खान, आशुतोष राणा, नरेंद्र झा और संजय सूरी मुख्य कलाकार हैं।
– फिल्म का निर्देशन जीतेंद्र तिवारी और प्रशांत वी. सिंह ने किया है।
– कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने फिल्म के गाने लिखे हैं।
– जिमी शेरगिल, हितेन तेजवानी, एजाज खान, आशुतोष राणा, नरेंद्र झा और संजय सूरी मुख्य कलाकार हैं।
– फिल्म का निर्देशन जीतेंद्र तिवारी और प्रशांत वी. सिंह ने किया है।
– कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने फिल्म के गाने लिखे हैं।
– ‘शोरगुल’ को बैन करने के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक पीआईएल दाखिल किया गया था।
– याचिकाकर्ता का कहना था, ‘शोरगुल’ दंगों पर आधारित है।
– ट्रेलर में मुसलमानों के भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने जैसे बयान और सीन्स दिखाए गए हैं।
– इसके रिलीज होने से दंगा भड़क सकता है।
– याचिकाकर्ता का कहना था, ‘शोरगुल’ दंगों पर आधारित है।
– ट्रेलर में मुसलमानों के भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने जैसे बयान और सीन्स दिखाए गए हैं।
– इसके रिलीज होने से दंगा भड़क सकता है।