CM Kamal Nath will take feedback from MPs, MLAs on LS polls on May 21
Bhopal, May 15, 2019 (Ataullah Faizan): Chief Minister Kamal Nath has
convened an important meeting two days before the election results of 29
Lok Sabha candidates, ministers and MLAs contesting the elections. This
meeting will take place on May 21 in two parts. In the first part, the
Lok Sabha candidates will be taken to the feedback of the Congress
situation during elections in their area. In the second meeting,
ministers and MLAs will be present in which the upcoming assembly
session will be discussed.
The
Chief Minister has called ministers and MLAs two months later. In this
the legislators will tell about their problems. At the same time, the
minister will also be present in this meeting. Chief Minister Kamal Nath
has already told the party’s MLAs and office bearers that the officers
who have created problems during the elections, write their name along
with the post. It is believed that the legislators will also tell about
the officers who are uninterested in their area.
Action can take place on anti-party activists
The eyes of the Congress party will remain on such issues in which
leaders have acted out of the party line. The names of such people will
be given for action for the disciplinary committee so that strict action
can be taken against them. According to sources, such complaints have
received the party from Murena, Bhind, Sagar and Tikamgarh Lok Sabha.
Disciplinary committee will be assigned to resolve these complaints. The
committee will only give its verdict
Government will be able to pass the general budget in monsoon session
Due to the Lok Sabha elections, the government could not present the
budget in the assembly, it had submitted a vote-an-account of 89
thousand crores for 4 months’ expenditure. After the permission of the
Election Commission, a large amount has been spent. It is believed that
in the amount of 12 thousand crore left, the month of May and June will
be removed. After this, the government will be able to pass the general
budget in the monsoon session.
21 को लोकसभा प्रत्याशियों से फीडबैक लेंगे सीएम पार्टी विधायकों से विधानसभा सत्र पर भी करेंगे चर्चा
पार्टी को सहयोग नहीं करने वाले अफसरों के बारे में सीएम को बताएंगे विधायक
दो हिस्सों में होगी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक
भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव लड़े 29 लोकसभा प्रत्याशियों,
मंत्रियों और विधायकों की चुनाव नतीजों के दो दिन पहले अहम बैठक बुलाई है।
21 मई को होने वाली यह बैठक दो हिस्सों में हो रही है। पहले हिस्से में
लोकसभा प्रत्याशियों से उनके क्षेत्र में चुनाव के दौरान कांग्रेस की
स्थिति का फीडबैक लिया जाएगा। दूसरी बैठक में मंत्री और विधायक मौजूद
रहेंगे जिसमें आगामी विधानसभा सत्र के बारे में चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री ने दो महीने बाद मंत्रियों और विधायकों को बुलाया है। इसमें
विधायक अपनी दिक्कतों के बारे में बताएंगे। वहीं, इस बैठक में मंत्री भी
मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही पार्टी के विधायकों और
पदाधिकारियों से कह चुके हैं कि जिन अधिकारियों ने चुनाव के दौरान दिक्कतें
पैदा की हैं, उनके नाम पद सहित लिखकर दें। यह माना जा रहा है कि विधायक
उनके क्षेत्र में जिन अधिकारियों ने असहयोग करा है, उसके बारे में भी
बताएंगे।
पार्टी विरोधी काम करने वालों पर हो सकती है कार्रवाई
कांग्रेस पार्टी की नजर बैठक के दौरान ऐसे मामलों पर रहेगी जिनमें नेताओं
ने पार्टी लाइन से हटकर काम किया है। ऐसे लोगों के नाम अनुशानात्मक समिति
के लिए कार्रवाई के लिए दिए जाएंगे, जिससे उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
सूत्रों के अनुसार ऐसी शिकायतें मुरैना, भिंड, सागर और टीकमगढ़ लोकसभा से
पार्टी को मिली है। इन शिकायतों के निराकरण के लिए अनुशासनात्मक समिति को
सौंपा जाएगा। समिति ही इस पर अपना फैसला सुनाएगी
मानसून सत्र में आम बजट पारित करवा पाएगी सरकार
लोकसभा चुनाव की वजह से सरकार विधानसभा में बजट पेश नहीं कर सकी थी, उसने 4
महीने के खर्चे के लिए 89 हजार करोड़ का वोट-एन-अकाउंट पेश किया था। चुनाव
आयोग की इजाजत के बाद बड़ी राशि खर्च की जा चुकी है। माना जा रहा है कि
बची हुई 12 हजार करोड़ की राशि में मई और जून का महीना और निकालना पड़ेगा।
इसके बाद मानसून सत्र में सरकार आम बजट पारित करवा सकेगी।
