सिविल जज वर्ग-2: रीवा की जसविता शुक्ला टॉपर, दतिया की शिखा चतुर्वेदी दूसरे नंबर पर
22nd August 2019

जबलपुर | इसी साल 16 जनवरी क हुई सिविल जज वर्ग-2 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के 93, ओबीसी के 25, एससी के 29 और एसटी के 10 उम्मीदवार का चयन हुआ है। टॉप-10 उम्मीदवारों में से 9 लड़कियां हैं। इनमें रीवा की जसविता शुक्ला टॉपर रहीं। उन्हें 450 में से 304 अंक मिले हैं। 300 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर दतिया की शिखा चतुर्वेदी रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर रेखा द्विवेदी और 296.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर शिवपुरी की प्राची चौधरी रहीं।