अब नंगे होकर लड़की से मसाज वाले वायरल विडियो से बढ़ीं चिन्मयानंद की मुश्किलें
शाहजहांपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के एक लड़की से न्यूड होकर मसाज कराने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि विडियो में दिख रहा मसाज कराने वाले व्यक्ति स्वामी चिन्मयानंद ही हैं। हालांकि एनबीटी ऑनलाइन इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह विडियो चश्मे में लगे खुफिया कैमरे से बनाया गया है। आइए जानते हैं कि वायरल हो रहे 9 मिनट 58 सेकंड के इस विडियो में है क्या….
31 जनवरी 2014 को रिकॉर्ड किए गए इस विडियो की शुरुआत में एक लड़की एक अधेड़ व्यक्ति के पैरों में मसाज कर रही है। इस दौरान अधेड़ व्यक्ति लड़की से कहता है… 6 तारीख के बाद तुम कोर्ट में बैठना शुरू कर दो। लड़की कहती है कि छह तारीख के बाद ही मिलूंगी।अब तो गिने चुने ही दिन बचे हैं। इस पर अधेड़ व्यक्ति कहता है, ‘तुम घर से कोर्ट जाओ। हॉस्टल बंद कर देंगे। क्या करेंगे जब कोई यहां रहेगा नहीं।’
‘तुम्हारे पापा का वेंडर में करवा देंगे’
अधेड़ व्यक्ति कहता है, ‘कोर्ट जाना है तो घर से आओ जाओ। देखते हैं कि तुम्हारे पापा का वेंडर में करवा देंगे, लेकिन होगा 23 मई के बाद क्योंकि (लोकसभा) चुनाव आचार संहिता लगी हुई है।’ मालिश के दौरान अधेड़ व्यक्ति लड़की से कहता है कि पैर के तलुओं में तेल लगा दो और उसे सुखाया करो। मेरे यहां से सब चले गए हैं। लड़की कहती हैं कि हां, सब छुट्टी पर हैं। अधेड़ व्यक्ति कहता है कि तुम कोर्ट में बैठना शुरू करो ताकि तुम्हें प्रारंभिक जानकारी मिले कि कोर्ट में काम कैसे होता है।
अधेड़ व्यक्ति ने कहा, ‘तुम्हारी मम्मी ने बढ़िया वाला स्कूल जॉइन कर लिया। उन्होंने कहा था कि इस सत्र में जॉइन नहीं करेंगी।’ इस पर लड़की कहती है कि वहां पर सैलरी कम है, इसलिए दूसरा स्कूल जॉइन किया है। पैरों में मालिश के बाद अधेड़ व्यक्ति न्यूड होकर लेट जाता है और लड़की उसके मालिश करती है। इस दौरान शुरू में अधेड़ व्यक्ति का ऊपरी हिस्सा चादर से ढंका हुआ है लेकिन बाद में अधेड़ व्यक्ति पूरी तरह से कपड़े उतार देता है और लड़की शरीर के हरेक हिस्से में मालिश करती है।’ विडियो बनाने वाले ने कई बार अधेड़ व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट की तरफ कैमरा दिखाया है।
छात्रा ने चिन्मयानंद पर लगाया रेप का आरोप
बता दें कि यूपी के शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसका रेप किया और एक साल तक शारीरिक शोषण किया। लड़की ने कहा कि शाहजहांपुर पुलिस चिन्मयानंद के खिलाफ रेप केस नहीं दर्ज कर रही है। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया, ‘चिन्मयानंद ने मेरा रेप किया और उसके बाद एक साल तक शारीरिक शोषण किया। शाहजहांपुर पुलिस ने रेप केस नहीं दर्ज किया। मैं जब दिल्ली में थी तब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शाहजहांपुर पुलिस को फॉरवर्ड किया था, मगर वह अब भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।’
पीड़िता ने आगे बताया, ‘एसआईटी ने मुझसे करीब 11 घंटे पूछताछ की। मैंने उन्हें रेप के बारे में बताया। उन्हें बताने के बाद भी अब तक चिन्मयानंद को नहीं गिरफ्तार किया गया है।’ उसने बताया कि इससे पहले जब उसके पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमे की तहरीर दी थी तब मुकदमा दर्ज करना तो दूर, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने उसके पिता को धमकी देते हुए चिन्मयानंद के रसूख का हवाला दिया और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।
‘समय आने पर साक्ष्य (विडियो क्लिप) पेश करेंगे’
लड़की ने कहा कि उसके पास सारे साक्ष्य मौजूद हैं। वह कॉलेज हॉस्टल के जिस कमरे में रहती थी उसे सील कर दिया गया है। उसे मीडिया के सामने खोला जाए। सही समय आने पर साक्ष्य (विडियो क्लिप) भी पेश किया जाएगा। लड़की ने कहा कि उसने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ही अपना वह विडियो वायरल किया था, जिसमें उसने चिन्मयानंद से जान का खतरा बताया था। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार ने मामले की पड़ताल के लिए विशेष जांच दल गठित किया है, जो मामले की तफ्तीश कर रहा है।