इंदौर: ‘ड्यूटी विद डांस’ वाले ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह ने बीच सड़क ऑटो ड्राइवर को पीटा

नियमों को डांस के जरिए लोगों को समझाने वाले रंजीत सिंह सोमवार को अपना आपा खो बैठे और उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। यह विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
रंजीत की बढ़ सकती हैं मुश्किलेंमुंबई
मध्य प्रदेश का इंदौर, जहां पर ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह डांसिंग स्टाइल में ड्यूटी करने के लिए मशहूर हैं। आप भी उनके विडियोज से रूबरू हुए होंगे। रंजीत का सोमवार को एक नया विडियो सामने आया है। इसमें वह ड्यूटी नहीं बल्कि एक ऑटो ड्राइवर को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पिटाई के बाद रंजीत ने ड्राइवर को गालीगलौच भी किया। पूरी घटना को लेकर रंजीत का कहना है कि ऑटो चालक नशे में था। उसने मुझको भी धमकी दी। वहीं, इस वायरल विडियो पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
ट्रैफिक कॉप रंजीत ने एनबीटी ऑनलाइन से बताया, ‘मैंने उसको झंझोरा है। मैंने ऑटो के निचले हिस्से में दो-तीन लातें मारी हैं क्योंकि उसका चालक होश में नहीं था। यह इंदौर हाई कोर्ट चौराहे की घटना है। ऑटोवाला 6 सवारी बैठाकर गलत साइड से आ रहा था। इसने यू-टर्न लिया तो दो-तीन गाड़ी वाले आपस में टकरा गए। मैंने जब इसे रोका तो इसने मुझसे कहा कि सामने से हट जाओ वरना तुम भी उड़ जाओगे। फिर मैंने इसे झंझोरा क्योंकि आमतौर पर कोई ऑटोवाला इस तरह से बात नहीं करता है।’
‘डीआईजी को दूंगा पूरी घटना की रिकॉर्डिंग’
रंजीत सिंह ने कहा, ‘मैं यह चेक करने के लिए ऑटो में गया कि कहीं चालक ने शराब तो नहीं पी रखी है। मैंने चालक से यह भी कहा कि भई होश में गाड़ी चला वरना लोग तेरी वजह से मर जाएंगे। इसके बाद यह हंसने लगा। पूरा मामला किसी ने रिकॉर्ड नहीं किया। इसकी पूरी रिकॉर्डिंग हमारे पास है। मंगलवार को यह मुझे डीआईजी के पास सौंपनी है। इस विडियो में वह गलत साइड आते हुए दिख रहा है। मैं चालक को समझा रहा हूं यह भी विडियो में दिख रहा है।’
बीच सड़क पिटाई को लेकर रंजीत से खफा लोग
‘…या तो नपुंसक होकर चालान बनाते रहो’
ट्रैफिक कॉप का कहना है, ‘हम भी परिवारवाले हैं, जो लोग टकराए हैं, उनकी भी फैमिली है। या तो आप नपुंसक हो जाओ और चालान बनाते रहो तो ये सुधरेंगे। मुझे नहीं लगता कि ये सुधरेंगे तो मैंने इस तरह से प्रतिक्रिया दी। इस तरह के ऑटो चालकों का शहर में आतंक बढ़ गया है। किस तरह से ये लोग रश ड्राइविंग करते हैं ये मैं रोज देखता हूं। रोज ऐक्सिडेंट हो रहे हैं और कोई न कोई अपाहिज हो रहा है। मैंने गुस्से में सिर्फ इसे झंझोरा है।’
एसएसपी ने कहा- कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा
एसएसपी ने कहा- नहीं बर्दाश्त है यह रवैया
इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रंजीत सिंह के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है। एनबीटी ऑनलाइन ने इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा से भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हम रंजीत को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। उनसे जवाब लिया जाएगा और इस तरह का बर्ताव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’